देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों में सफर करता है

यात्रियों को खान-पान उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनों में पैंट्रीकार की सुविधा दी जाती है

वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही गाड़ियों में पैंट्रीकार उपलब्ध कराई गई है

लखनऊ-काठगोदाम, टनकपुर-दुल्ली एक्सप्रेस जैसी ट्रेन इनमें शामिल है

करीब 100 ट्रेनों में फुल, मिनी पैंट्रीकार और साइड वेंडिंग की सुविधा की गई है

इस सूची में गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, भागलपुर-जम्मूवतवी ट्रेन भी है

दरअसल, 20 से 22 कोच वाली ट्रेन में ये पैंट्रीकार सुविधा दी जाती है

पेंट्रीकार में स्टेंडर्ड कैसरोल मील, बिरयानी और जनता खाना मिलता है

स्टेंडर्ड वेज मील का दाम 80 रुपये और नॉनवेज मील 90 रुपये का होता है

ट्रेन में चलने वाले गरीब यात्रियों के लिए जनता खाना का दाम 20 रुपये होता है