ट्रेन में सीटों की टोटल संख्या ट्रेन के कोच की संख्या पर डिपेंड करता है

एक कोच में औसतन 72 से 110 सीटें होती हैं

थर्ड एसी और स्लीपर कोच के सीटों में पांच प्रकार होते हैं

पहला लोअर बर्थ, दूसरा मिडिल बर्थ, तीसरा अपर बर्थ होता है

चौथा साइड लोअर बर्थ और पांचवां साइड अपर बर्थ होता है

ये लोगों की पसंद है कि कौन किस सीट को पसंद करता है

जब आप ट्रेन की टिकट बुक कर रहे होते हैं

तो बुकिंग के समय ही सीट प्रिफ्रेंस का ऑप्शन आता है

यहां से आप अपनी मनपसंद की सीट बुक कर सकते हैं

लेकिन जरूरी नहीं कि आपके पसंद की सीट ही आपको मिलें