अंतरिक्ष में कुल आठ ग्रह है

उनमें से एक पृथ्वी भी है

सभी ग्रह सूर्य का चक्कर लगाते है

क्या आप जानते हैं कि कौन ग्रह है जो उल्टा घूमता है

वो शुक्र ग्रह है जो पृथ्वी के अपेक्षा उल्टा घूमता है

शुक्र ग्रह सबसे धीमी गति से सूर्य का चक्कर लगाता है

उल्टा घूमने के कारण शुक्र ग्रह पर सूर्य पश्चिम दिशा से उगता है

शुक्र ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के 243 दिन के बराबर होता है

शुक्र ग्रह को सुबह का तारा के नाम से भी जाना जाता है

शुक्र के उल्टा घूमने के कारणों के बारे में वैज्ञानिक पता लगा रहे हैं.