इंसान के शरीर में कुल 206 हड्डियां होती हैं

जबकि बच्चों के शरीर में लगभग 300 हड्डियां होती हैं

आइए जानते हैं कि शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?

शरीर में सबसे छोटी स्टेपस हड्डी बताई जाती है

इस हड्डी की लंबाई लगभग 1.14 mm यानी 0.05 इंच होती है

ये हड्डी हमारे शरीर के कान में पाई जाती है

शरीर में सबसे बड़ी हड्डी हमारे जांघ की हड्डी होती है

उस हड्डी को फीमर के नाम से जाना जाता है

इस हड्डी की लंबाई 13 से 18 इंच के लगभग होती हैं

फीमर हड्डी को सबसे कठोर हड्डी बताई जाती हैं .