शराब का ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक होता है

इससे शरीर के कई अंगों पर बुरा असर पड़ता है

लेकिन शराब का सबसे जल्द असर शरीर के एक अंग पर पड़ता है

शराब की लत का सबसे बुरा असर हमारे लिवर पर पड़ता है

शराब से लीवर में फैट जमा होने लगता है

शराब का अधिक सेवन करने से सिरोसिस नाम की बीमारी होती है

इसके अलावा अल्कोहलिक हेपेटाइटिस नाम की भी बीमारी हो जाती है

इस बीमारी से लीवर सही तरीके से काम करना बंद कर देता है

शराब ज्यादा पीने से लीवर में सूजन आ जाती है

इससे लीवर धीरे-धीरे सड़ने लगता है.