ट्रेन को चलाने के लिए लोकोमोटिव इंजन इस्तेमाल होता है

क्या आप भारतीय रेलवे के सबसे ताकतवर रेल इंजन के बारे में जानते हैं?

इस लोकोमोटिव इंजन का नाम WAG -12 B है

ये सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे पावरफुल लोकोमोटिव है

WAG-12 B नाम के ये इंजन 180 टन के हैं

इन इंजनों का निर्माण फ्रांस की Alstom कंपनी के साथ मिलकर किया जा रहा है

ये इंजन 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकता है

12000 हॉर्स पावर का ये इंजन 6000 टन वजन तक खींच सकता है

इस लोकोमोटिव को बिहार के मधेपुरा में बनाया गया है

ये इंजन काफी ऊंचाई वाले इलाकों में भी माल ले जा सकता है