हिटलर यूरोपीय देश जर्मनी का डिक्टेटर था

हालांकि हिटलर की यह बात जानकर आप चौंक जाएंगे

हिटलर पूरी तरह से शाकाहारी था

हिटलर सिर्फ ताजे फल और सब्जियों का सेवन करता था 

वह हमेशा खुद खाने से पहले दूसरों से अपना खाना चखवाता था

इससे वह यह जान सके कि कहीं इस खाने में जहर तो नहीं मिला है

इसके लिए हिटलर के पास महिलाओं की फूड टेस्टर टीम थी

इस टीम में करीब 15 महिलाएं थीं

ये महिलाएं हिटलर के लिए बने खाने को चखने का काम करती थी

उसके बाद ही हिटलर को खाना परोसा जाता था