दुनिया के कई देशों में धान की खेती होती है

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बासमती धान को पसंद किया जाता है

इस चावल को लेकर भारत-पाकिस्तान भी आमने-सामने रहे हैं

इस चावल को लेकर भारत ने धान की किस्म की चोरी आरोप लगया था

ये आरोप भारत के शीर्ष कृषि संस्‍थान ने पाकिस्‍तान लगाया

बासमती को लेकर ये विवाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच नया नहीं है

अंग्रेजों के समय से बासमती चावल भारत की पहचान हुआ करता था

आजादी के वक्‍त जब भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा हुआ था

उस दौरान बासमती चावल का भी बंटवारा हुआ था

भारत के 7 राज्यों और पाकिस्तान के 14 जिलों में इस चावल की पैदावार होती है