दुनिया भर में कुल छोटे बड़े 195 देश है

दुनिया में कई देश ऐसे है जो बहुत ही पुराने हैं

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू एजेंसी ने हाल में ही एक डाटा जारी किया है

उसने सभ्यता के विकास पर दस पुराने देशों की सूची बनाई है

जिसके अनुसार दुनिया का सबसे पुराना देश ईरान है

ईरान 3200 ई.पू से उसकी सभ्यता विकसित हुई है

दूसरा पुराना देश की सूची में मिस्र देश है

तीसरे स्थान पर वियतनाम है जो 2879 ईसा पूर्व में सभ्यता स्थापित हुई

जबकि छठवें नंबर पर 2070 ई.पू स्थापित देश चीन है

इस लिस्ट में 2000 ईपू का देश भारत सातवें नंबर पर है