बीयर कैन या बीयर बोतल ज्यादा अच्छा क्या है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

बीयर एक प्रकार की अल्कोहलिक ड्रिंक है, जिसे गर्मियों में पीने का शौक कई लोगों को होता है

Image Source: pexels

आमतौर पर लोग पार्टियों में या कई बार अपने मूड के हिसाब से बीयर पी ही लेते हैं

Image Source: pexels

अक्सर आपने बीयर को लेकर एक बहस जरूर सुनी होगी, जैसे कि बीयर कैन या बीयर बोतल क्या बेहतर ऑप्शन है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि बीयर कैन या बीयर बोतल में ज्यादा अच्छा क्या है

Image Source: pexels

बीयर बोतल की तुलना में कैन बंद बीयर ज्यादा अच्छी और बेहतर होती है

Image Source: pexels

बोतल बंद बीयर में ऑक्सीडेशन का चांस ज्यादा बढ़ जाता हैं, क्योंकि बोतल बंद बीयर सीधे सनलाइट के कॉन्ट्रेक्ट में आती है

Image Source: pexels

ऐसे में बोतल वाली बीयर का असली टेस्ट एकदम बदल जाता है और ज्यादा अच्छा नहीं रहता है

Image Source: pexels

वहीं कैन बंद बीयर डायरेक्ट सनलाइट और न ही एल्युमिनियम के कॉन्ट्रैक्ट में आती है, क्योंकि कैन के अंदर एक प्रोटेक्शन लाइनिंग होती है

Image Source: pexels

कैन की प्रोटेक्शन लाइनिंग के कारण कैन वाली बीयर का असली टेस्ट वही रहता है, जिससे ये पीने में ज्यादा बेहतर लगती है

Image Source: pexels