इस देश ने 71 साल पहले लागू कर दिया था GST

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए GST के टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है

Image Source: pti

अब चार टैक्स स्लैब की जगह सिर्फ दो स्लैब होंगे, जिसमें हानिकारक और लग्जरी चीजों पर 40 प्रतिशत का अलग टैक्स लगाया गया है

Image Source: pti

GST लाने का मकसद देश की टैक्स व्यवस्था को आसान और एक समान बनाना है

Image Source: pti

भारत में GST पहली बार 1 जुलाई 2017 को शुरू हुआ था, लेकिन भारत से 71 साल पहले एक देश ने GST लागू कर दिया था

Image Source: pti

ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस देश ने GST 71 साल पहले लागू कर दिया था

Image Source: pexels

वो देश फ्रांस है, जिसने GST 71 साल पहले लागू कर दिया था

Image Source: pexels

फ्रांस ने साल 1954 में दुनिया का पहला GST लागू किया,उस समय फ्रांस में टैक्स सिस्टम बहुत खराब था

Image Source: pexels

यहां अलग-अलग राज्यों और केंद्र स्तर पर कई टैक्स लगते थे, जिससे व्यापार करना मुश्किल हो जाता था

Image Source: pexels

इससे टैक्स चोरी भी बढ़ रही थी और सरकार को कम टैक्स मिल रहा था

Image Source: pexels

फ्रांस ने इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए एक ही टैक्स सिस्टम यानी GST लागू किया

Image Source: pexels