आपने सोने से बने जेवर और बर्तन तो खरीदे होंगे

मगर दुबई की सड़कों पर आजकल सोने की गाड़ियां चलती देखी जा रही हैं

दरअसल दुबई में एक ऑटो शो में सोने की कार को पेश की गई थी

इस कार का नाम गॉडजिला है, जिसकी कीमत 10 लाख डॉलर है

भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 6.7 करोड़ बताई गई है

ऐसी कारों को तैयार करने वाले ज्यादातर शेखों के कर्मचारी ही होते हैं

इस कार में 3.8 लीटर क्षमता वाला वी6 ट्विन टर्बो इंजन लगा है

जो 545 हॉर्स पावर की शक्ति पैदा करता है

दुबई में चलने वाली ये सोने की कारें लोगों के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहती है

यहां के रईस शेख शौक के तौर पर सोने की कारें चलाते है