भारत एक ऐसा देश है जहां कई जाति और धर्म के लोग रहते हैं

धर्मों की बात करें तो मुस्लिम समुदाय में भी कई जाति समूह हैं

इनमें से एक जाति अरजाल भी है

अरजाल मुस्लिम समुदाय का तीसरा वर्ग माना जाता है

अरजाल में हलालखोर और हवारी जाति के लोग आते हैं

इसके साथ ही रज्जाक जैसी जातियां भी इसमें शामिल हैं

इनकी तुलना हिंदू धर्म के कपड़ा धोने वाले समुदाय से की जाती है

इनमे हलालखोर जो कपड़ा धोने का व्यापार करते हैं

प्रोफेसर तनवीर फजल बताते हैं कि अरजाल वो लोग हैं

जिनका पेशा हिंदुओं में अनुसूचित जाति के लोगों का होता था.