प्लेन यातायात का सबसे सरल और आरामदायक ऑप्शन है

हवाई जहाज से सफर कर हम एक जगह से दूसरी जगह कम समय में पहुंच जाते है

इतनी सुविधा होने के बाद भी दुनिया में ऐसे कई लोग हैं

जो प्लेन में बैठकर सफर करने से वंचित हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 80% लोग अभी तक प्लेन में नहीं बैठे

जिसमें 18% लोग अमेरिका के भी शामिल हैं

अगर सिर्फ भारत की बात करें तो अबतक

देश के 95% लोग प्लेन से सफर नहीं कर पाए

दुनिया भर के महज 2 से 4% लोग ही विदेश यात्रा करते हैं

इसका एक महत्वपूर्ण कारण प्लेन की टिकटों का प्राइज हो सकता है