इस भूकंप से हुई थीं दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

आज यानी एक सितंबर को अफगान‍िस्‍तान की धरती तेज भूकंप से थर्रा उठी थी

Image Source: pti

अफगान‍िस्‍तान के दक्षिण पूर्वी इलाके में आए भूकंप से करीब 800 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई

Image Source: pti

वहीं इस भूकंप में 1000 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर थी

Image Source: pti

ऐसे में चल‍िए आज आपको बताते हैं क‍ि दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें क‍िस भूकंप से हुई थीं

Image Source: pti

दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें 28 जुलाई 1976 में आए भुकंप से हुई थी

Image Source: pti

यह भुकंप चीन के तांगशान शहर में आया था वहीं इस भुकंप में तांगशान शहर मिट्टी में मिल गया था

Image Source: pti

साथ ही इस भुकंप में पांच लाख ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई थी

Image Source: pti

तांगशान शहर में यह भुकंप सुबह 3:42 बजे आया था

Image Source: pti

तांगशान शहर बीजिंग से लगभग 110 किलोमीटर पूर्व में स्थित है

Image Source: pti