सबसे पहले कहां लगा था पहला राष्ट्रीय दशहरा मेला

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Instagram/Krishnaclassesjaipur

हर साल पूरे देश में दशहरे का आयोजन किया जाता है

Image Source: Instagram/jitendrasharma038

दशहरे पर लोग रावण का पुतला बनाकर जलाते हैं

Image Source: Instagram/aklera_rj17

इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है

Image Source: INstagram/dr_riya_saini_rj25

भगवान श्रीराम ने रावण को युद्ध में पराजित किया था

Image Source: Instagram/hellobarabanki

क्या आप जानते हैं कि पहला राष्ट्रीय दशहरा कहां लगा था

Image Source: Instagram/_royal_city_kota

राष्ट्रीय दशहरा मेला राजस्थान के कोटा में साल 1723 से मनाया जा रहा है

Image Source: Instagram/kota_6000

इस उत्सव का आयोजन महाराज दुर्जनसिंह हाड़ा के शासनकाल में शुरू किया गया था

Image Source: Instagram/surya_narayana_ansh_karna

ऐसा माना जाता है कि मैसूर के राजा वाडियार ने 1610 श्रीरंगपट्टन में शुरू किया था

Image Source: Instagram/himesh_saini_45

इसके अलावा बस्तर में दशहरा 600 साल से अधिक समय से मनाया जा रहा है

Image Source: Instagram/hunter_neeraj_302

यह मेला लगभग 75 दिनों तक चला था

Image Source: Instagram/dubbey61727