बर्थडे और एनिवर्सरी में केक काटना एक प्रथा हो गई है

बच्चों से लेकर बूढ़े, सभी को केक बहुत पसंद हैं

आज तरह- तरह के फ्लेवर्स के केक बेकरी शॉप्स में उपलब्ध हैं

मगर क्या आपको पता है, केक बनाने का ख्याल सबसे पहले किसे आया होगा?

केक का आइडिया सबसे पहले मिस्र के लोगों को आया था

उस समय इसे ब्रेड और शहद से तैयार किया जाता था

यह एक राउंड फ्लैट शेप में बनता था जिसे पत्थरों पर सेका जाता था

बाद में केक में यीस्ट डालने की शुरुआत रोमन्स ने की थी

जन्मदिवस पर केक काटने की परंपरा जर्मनी में शुरू हुई

हम जो केक खाते हैं, आज से करीब तीन सौ साल पहले बनने लगे थे