हमारे मन में कई सवाल चलते हैं

उन्हीं में से एक यह है कि पृथ्वी किस पर टिकी है?

चलिए जानते हैं इसका जवाब

दो पिंडों के बीच एक आकर्षण काम करता है 

जिसको हम गुरुत्वाकर्षण बल कहते हैं

सौर मंडल में सूर्य सबसे भारी पिंड होता है

गुरुत्वाकर्षण खिंचाव की वजह से पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती रहती है

गुरुत्वाकर्षण में वस्तु के वजन के अनुसार खिंचाव होता है

गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी को अपनी कक्षा में टिकाए हुए है

पौराणिक कथाओं के अनुसार धरती शेषनाग के फन पर टिकी है