कहां से शुरू हुई थी रावण का पुतला जलाने की परंपरा

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Instagram/katija4120

नवरात्रि के बाद दशहरे का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है

Image Source: Instagram/vikram_singhmar786

इस त्योहार पर हर साल रावण का पुतला जलाया जाता है

Image Source: Instagram/chandigarhwebdesigners

क्या आप जानते हैं कि रावण का पुतला जलाने की परंपरा कहां से शुरू हुई थी

Image Source: INstagram/akshi_123

रावण के पुतले जलाने की परंपरा की शुरुआत आजादी के बाद हुई थी

Image Source: Instagram/hello_samir

यह पहली बार 1948 में रांची में जलाया गया था

Image Source: Instagram/dwwvloger23

इसे पहली बार पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने जलाया था

Image Source: Instagram/dwvlogger23

यहां पर छोटा सा पुतला जलाया गया था, जो बाद में धीरे- धीरे पूरे भारत में फैल गया

Image Source: Instagram/its__dk__gupta

यह परंपरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानी जाती है

Image Source: Instagram/drf3098

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में सबसे पहले रावण का पुतला 17 अक्टूबर 1953 को जलाया गया था

Image Source: Instagram/apna_bhanpura

उस समय कागज और लकड़ी की जगह रावण का पुतला कपड़े से बनाया गया था

Image Source: Instagram/kirat_di_queen