अपनी पॉटी स्पेस में ही क्यों छोड़ आते हैं एस्ट्रोनॉट्स

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने आम लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की है

Image Source: pexels

दरअसल NASA ने लोगों को एक अनोखा टास्क दिया है

Image Source: pexels

जिसे करने पर NASA आपको 30 लाख डॉलर यानी करीब 26 करोड़ रुपये दे सकता है

Image Source: pexels

NASA एक नई प्रतियोगिता लूनारिसाइकल चैलेंज की घोषणा की है

Image Source: pexels

जिसमें लोगाें को अंतरिक्ष में टॉयलेट वेस्ट को रिसाइकिल करने के लिए इनोवेटिव आइडिया भेजने होंगे

Image Source: pexels

इससे पहले अभी NASA के अपोलो मिशन में अंतरिक्ष यात्री 96 बैग गंदगी चांद पर छोड़ चुके हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि एस्ट्रोनॉट्स अपनी पॉटी स्पेस में ही क्यों छोड़ आते हैं

Image Source: pexels

अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट अपना पॉटी स्पेस में ही छोड़ आते हैं क्योंकि अंतरिक्ष में वैक्यूम टॉयल होता है

Image Source: pexels

इस वैक्यूम टॉयल के कारण पॉटी एक टैंक में चली जाती है, यह टैंक बाद में एक विशेष कार्गो जहाज पर लोड किया जाता है

Image Source: pexels

जो पृथ्वी के वायुमंडल में वापस आने पर जल जाता है, जिससे कचरा अंतरिक्ष में तैरने से बच जाता है

Image Source: pexels