गर्मी के मौसम कई घरो में पंखे 24 घंटे चलते हैं

ऐसे में कई लोग के मन में यह सवाल रहता है कि पंखा कितनी देर चलाना चाहिए

पंखा लगातार 6 से 8 घंटे तक ही चलाना चाहिए

6 से 8 घंटे  चलाने के बाद कम से कम एक घंटे के लिए पंखा बंद कर देना चाहिए

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पंखा तेजी से खराब हो सकता है

आइए जानते हैं पखें हिट कैसे करते है

उसमें लगा मोटर इलेक्ट्रिसिटी को मूवमेंट में कन्वर्ट करता है

इसकी वजह से पंखे के अंदर हीट जनरेट होता है

इसी की इसी कारण से पंखा कई बार जल जाता है

जब भी आप पंखा ले तो अच्छी ब्रांड का लें.