क्या स्पेस में कभी एक साथ भेजे गए पति-पत्नी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

स्पेस में जाना लोगों का सपना होता है लोग स्पेस के बारे में जानना चाहते हैं

Image Source: abpliveai

चलिए आपको बताते कि क्या स्पेस में कभी एक साथ पति-पत्नी भेजे गए हैं

Image Source: abpliveai

पहली बार साल 1992 में स्पेस में एक पति और पत्नी को भेजा गया था

Image Source: abpliveai

मार्क ली और जान डेविस को 1992 में STS-47 मिशन के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया था

Image Source: abpliveai

दोनों की मुलाकात उड़ान की तैयारी के दौरान हुई थी और दोनों ने उड़ान भरने से पहले सिक्रेट तरीके से शादी कर ली थी

Image Source: abpliveai

जब तक दोनों ने अपनी शादी के बारे में नासा को बताया तब तक दूसरे को इस मिशन के लिए तैयार करने का समय नहीं बचा था

Image Source: abpliveai

हालांकि, इस घटना के बाद नासा ने अपने स्पेस नीति में बदलाव किया और विवाहित जोड़ों को एक साथ उड़ान भरने से मना कर दिया

Image Source: abpliveai

इसके बाद साल 2022 में मार्क और शेरोन हेगल कपल्स ने कामर्शियल रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी

Image Source: abpliveai

इस तरह मार्क और शेरोन हेगल पहले पति और पत्नी थे जिन्होंने कामर्शियल स्पेस फ्लाइट से स्पेश की यात्रा की है

Image Source: abpliveai