कब आया था सबसे भयानक भूकंप?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

30 जुलाई 2025 को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में एक बहुत ही तेज और भयानक भूकंप आया

Image Source: PEXELS

इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 मापी गई, जो किसी भी भूकंप के लिए बहुत ज्यादा मानी जाती है

Image Source: PEXELS

इस भूकंप की वजह से प्रशांत महासागर क्षेत्र में हलचल मची हुई है

Image Source: PEXELS

इसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए जानते हैं कि सबसे भयानक भूकंप कब आया था

Image Source: PEXELS

दुनिया का सबसे भयानक भूकंप चीन में 1556 में आया था

Image Source: PEXELS

इस भूकंप की तीव्रता 8.0 रिक्टर स्केल मेजर की गई थी

Image Source: PEXELS

चीन के शान्शी प्रांत में दुनिया का सबसे ताकतवर भूकंप आया था, जिसमें 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी

Image Source: PEXELS

इस भूकंप से इस प्रांत की करीब 60 फीसदी आबादी एक झटके में खत्म हो गई थी

Image Source: PEXELS