भारत में हर साल कई तरह के चुनाव होते हैं

इन चुनावों में जनता वोट देकर सरकार को चुनती है

ऐसे में हजारों ईवीएम का इस्तेमाल होता है

इन मशीनों को पोलिंग बूथ पर तैयार कर सेट किया जाता है

इन मशीनों पर बटन दबा कर वोट दिया जाता है

कई बार लोग वोट डालने के बाद दोबारा से बटन दबा देते हैं

ऐसे में एक बार बटन दबाने के बाद कितनी भी बार दबाने पर कुछ नहीं होता

कहा जाता है वोट डालने के बाद उम्मीदवार का वोट दर्ज हो जाता है

इसके बाद मशीन लॉक हो जाती है

दो बार बटन दबाने से वोट दर्ज नहीं होता.