आजकल टैटू बनवाने का शौक काफी बढ़ गया है

कई सारी सरकारी नौकरियों में टैटू होने के कारण निकाल दिया जाता है

भारत में कई नौकरी ऐसी है जिनमें टैटू होने की अनुमति नहीं है

इसके पीछे तीन खास वजह बताई जाती है

टैटू से कई रोग हो सकते हैं जैसे एचआईवी, चर्म रोग आदि

कहा जाता है टैटू बनवाने वाले शख्स अनुशासन में नहीं रहते हैं

ऐसे लोग काम से ज्यादा शौक को महत्व दे सकते हैं

तीसरा सबसे प्रमुख कारण सुरक्षा है

सुरक्षा बलों में टैटू वाले कैंडिडेट्स को नौकरी नही दी जाती

इससे सुरक्षा का खतरा काफी बढ़ जाता है.