अगर अपने टिकट बुक करते समय उम्र या जेंडर गलत भर दिया है

तो इसे बदला नहीं जा सकता है

उम्र या जेंडर बदलने का ऑप्शन IRCTC की वेबसाइट पर नहीं है

आप काउंटर पर भी जाकर इसी ठीक नहीं करा सकते हैं

ऐसा IRCTC ने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया है

ऐसे में, आपको टिकट को कैंसिल करके नया टिकट बुक करना होगा

दूसरा ये है कि आप नजदीकी स्टेशन पर जाकर (CRS) से मिले

चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (CRS) टिकट अपना स्टैंप लगा देते हैं

तो आपकी टिकट मान्य हो जायेगा

इसके लिए आपको आयु प्रमाण पत्र ले जाना पड़ सकता है