मदर्स डे एक खास दिन मां के नाम दिया गया है

हर देश में इसे अलग-अलग तरीके और तारीखों पर मनाया जाता है

भारत में इसे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है

यानी इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा

इंडिया में बच्चे इस दिन मांओं को तोहफे, फूल, कार्ड जैसी चीजें देते हैं

अमेरिका में भी मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है

यहां लोग मां के साथ डिनर पर भी जाते हैं

मेक्सिको में 10 मई को मदर्स डे होता है

यहां इस दिन स्कूलों और घरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं

ब्रिटेन में मार्च के चौथे रविवार को मदर्स डे होता है, यहां बच्चे मां के लिए स्पेशल केक या पाई बनाते हैं