ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है

जिसे देखने के लिए दुनियाभर से कई लोग आते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल के 22 कमरे बंद क्यों पड़े हैं

ताजमहल के मकबरे के नीचे ये 22 कमरे मुगल काल से ही बंद हैं

दरअसल ये कमरे तहखाने का हिस्सा हैं, जो मार्बल से बने हैं

तहखाने में जब कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती है

तब वह कैल्शियम कार्बोनेट में बदल सकती है

कैल्शियम कार्बोनेट मार्बल को पाउडर में बदल देता है

जिससे ताजमहल को नुकसान हो सकता है

इसी कारण से ताजमहल के ये 22 कमरे सालों से बंद हैं.