जैसे-जैसे इंसान के शरीर में बदलाव होते हैं

ठीक वैसे-वैसे दिमाग में भी कई सारे चेंजेज होते हैं

ऐसा 30 से 40 की उम्र में भी होता है

हर इंसान किसी न किसी मानसिक तनाव और स्ट्रेस से गुजर रहा है

किसी को कम है तो किसी को ज्यादा मानसिक तनाव है

इस वजह से हमारा दिमाग सुस्त पड़ जाता है

ठीक से काम नहीं कर पाता है

मेडिकल साइंस की भाषा में इसे हिपोकैंपस कहते हैं

यानी हिपोकैंपस का सिकुड़ना

यह समस्या ज्यादा यंग एज में पाई जा रही है