दुनिया भर में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है

मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी

औपचारिक रूप शुरुआत मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी

उस समय अमेरिकी संसद ने हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया

अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा

मदर्स डे का इतिहास उसके मूल्यों और महत्व को मानता है

मदर्स डे का आधिकारिक स्थान और स्थिति विभिन्न देशों में भिन्न हो सकती है

यह एक दिन है जब मां को विशेष ध्यान और प्रेम दिया जाता है

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है

इस दिन पर बच्चे अपनी मां को धन्यवाद देते हैं