चंदेरी साड़ियां पहना ज्यादातर लोगों को पसंद हैं

मध्यप्रदेश का चंदेरी सिल्क की साड़ियां भारत के साथ-साथ विदेश में भी फेमस हैं

चंदेरी फैब्रिक और डिजाइन अपने आप में सुंदर हैं

बॉलीवुड से लेकर आम महिलाएं चंदेरी की साड़ियां अपने कलेक्शन में जरूर रखना चाहती हैं

चंदेरी के सूट, चंदेरी के कपड़े और साड़ी सबसे ज्यादा फेमस हैं

आइए आज आपको चंदेरी साड़ियों की खासियत के बारे में बताते हैं

बारीक जरी की किनारी चंदेरी साड़ियों की खास पहचान है

इन साड़ियों की बुनाई के लिए जरी आगरा और सूरत से मंगाई जाती है

इसकी जरी में चांदी से बने धागों में सोने का पानी चढ़ा होता है

इसी कारण ये साड़ियां काफी महंगी बिकती है.