दुनिया में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं

आइए जानते हैं कि दुनिया में सबसे तेज चलने वाला सांप कौन सा है

दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप साइडवाडंडर रैटलस्नेक बताया जाता है

ये सांप लगभग 29 किलोमीटर की रफ्तार से चलता है

साइडवाइंडर मेक्सिको और अमेरिकी दक्षिण पश्चिम के रेग‍िस्‍तानी इलाकों में पाए जाते हैं

दूसरे नंबर पर रैट स्‍नेक सांप को बताया जाता है

ये सांप अपने शिकार पर 6.67 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से हमला करता है

तीसरे नंबर पर अमेर‍िका में पाया जाने वाला काटन माउथ आता है

ये सांप एक सेंकेड में 6 फीट की दूरी तय करता है

चौथे नंबर पर भारत में पाया जाने वाला किंग कोबरा सांप है