पिगमेंटेशन को हिन्दी में रंजकता कहते हैं

यह त्वचा के ऊपर पड़ने वाले काले धब्बे को पिगमेंटेशन कहा जाता है

कभी पिगमेंटेशन के निशान छोटे,तो कभी बड़े होते हैं

ये ज्यादा हानिकारक नहीं होते हैं

हालांकि पिगमेंटेशन दो प्रकार के होते हैं

पहला हाइपोपिगमेंटेशन तो दूसरा हाइपरपिगमेंटेशन होते हैं

ये शरीर में हार्मोन लेवल बढ़ने के कारण होते है

गर्भनिरोधक गोलियों ज्यादा सेवन करने पर इसका असर दिखता है

शरीर में विटामिन b12 विटामिन डी की कमी से भी होता है

अनुवांशिक कारणों की वजह से भी पिगमेंटेशन हो सकता है