ये हैं भारत के टॉप-5 सबसे रईस डोसा वाले

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत के टॉप-5 सबसे रईस डोसा वाले में सबसे पहला नाम रामेश्वरम कैफे बेंगलुरु का आता है

Image Source: pexels

यह कैफे 2021 में रघेंदरम राव और दिव्या राव नें 5 लाख रुपए से शुरू किया था और आज उनका सालाना टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा है

Image Source: pexels

भारत के टॉप-5 सबसे रईस डोसा वाले में दूसरा नाम प्रेम गणपति डोसा प्लाजा के डोसा का आता है

Image Source: pexels

तमिल नाडू से आए प्रेम गणपति कभी मुंबई में बर्तन साफ किया करते थे, लेकिन आज उनकी सालाना कमाई 30 से 40 करोड़ है

Image Source: pexels

वहीं भारत में आज डोसा प्लाजा के 72 से ज्यादा आउटलेट हैं और रोजाना 20,000 से ज्यादा डोसे बिकते हैं

Image Source: pexels

भारत के टॉप-5 सबसे रईस डोसा वाले में तीसरा नाम जयराम बनन, सगार रत्ना के मालिक का आता है

Image Source: pexels

जयराम बनन का बचपन बेहद गरीबी में बीता है, लेकिन आज उनका सालाना टर्नओवर 300 करोड़ का है

Image Source: pexels

भारत के टॉप-5 सबसे रईस डोसा वाले में चौथा नाम पी. सी. मुस्तफा, ID फ्रेश फूड के मालिक का आता है, इनकी कंपनी के वैल्यू 350 से 400 करोड़ है

Image Source: pexels

भारत के टॉप-5 सबसे रईस डोसा वाले में पांचवा नाम पी राजगोपाल, सरवण भवन का आता है, उनकी कंपनी के एक दिन में 50 से 60 हजार डोसे बिक जाते हैं

Image Source: pexels