भारत दुनिया के 192 देशों को करीब 7500 आइटम का निर्यात करता है.

भारत चीन से निर्यात कम और आयात ज्यादा करता है.

यही नही चीन भारत से ज्यादातर कच्चा माल खरीदता है

और तैयार उत्पाद निर्यात करता है

आइए जानते हैं कि भारत से सबसे ज्यादा कौन सा आइटम चीन जाता है.

भारत का चीन से निर्यात वर्ष 2020-21 में 1,57,201.56 करोड़ रुपये का था.

हालांकि आयात की बात करें तो वर्ष 2020-21 में 4,82,495.79 करोड़ रुपये का था.

भारत से चीन खाद्य वस्तुएं जाती हैं मछलियां, मसाले, सी फूड, काली मिर्च, वनस्पति तेल, वसा.

इसके अलावा लौह अयस्क, पेट्रोलियम ईंधन, कार्बनिक रसायन, रिफाइंड कॉपर, कॉटन जैसे उत्पाद भी चीन भेजे जाते हैं.

दूसरी तरफ चीन से भारत निर्यात ये चीजें होती हैं इलेक्ट्रिक मशीनरी, इक्विपमेंट और अन्य मेकैनिकल अप्लायंसेज का होता है.