फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है

क्या आप फुटबॉल शब्द का हिंदी मतलब जानते हैं

बता दें कि फुटबॉल का हिंदी में कोई सटीक शब्द नहीं है

वैसे इसे हिंदी में पैर से खेलने वाली गेंद कहा जाता है

फुटबॉल में दोनों टीमों के खिलाड़ी गेंद को पैर से खेलकर गोल करते हैं

इस गेम में दोनों टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं

दोनों ही टीम में एक-एक गोलकीपर भी होता है

इस खेल में एक टीम को विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में बॉल पहुंचाना होता है

जितनी ज्यादा बार बॉल को विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में गोल किया जाता है

वो टीम इस गेम की विजेता होती है