चौधरी गोत्र अरोड़ा-खट्री समुदाय से है

महान ग्रंथों के मुताबिक, चौधरी या खत्री सूर्यवंशी हैं

हालांकि ये भी कहे जाते हैं कि भगवान राम के वंशज भी हैं

चौधरी क्षत्रिय वर्ग में आते हैं

चौहान गोत्र, राजपूतों में आता है

विद्वानों का कहना है कि चौहान सांभर झील, पुष्कर, आमेर और वर्तमान जयपुर में होते थे

जो अब उत्तर भारत में फैले चुके हैं

चौहान वंश या चव्हाण भारत में पाया जाने वाला गोत्र है

जो राजपूत,कोली,जाट, गुर्जर एवं लोनिया जातियों में पाया जाता है

चौधरी और चौहान दोनो ठाकुर जाति का उपजातिया हैं