लक्षद्वीप में कैसे कपड़े पहने जाते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

लक्षद्वीप भारत का एक खूबसूरत द्वीप समूह है जो अरब सागर में स्थित है

Image Source: PEXELS

यह जगह न सिर्फ घूमने के लिए बहुत सुंदर है, बल्कि यहां के लोग और उनकी संस्कृति भी बेहद खास हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में अगर आप लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि वहां के लोग कैसे कपड़े पहनते हैं

Image Source: PEXELS

चलिए जानते हैं कि लक्षद्वीप में कैसे कपड़े पहने जाते हैं

Image Source: PEXELS

लक्षद्वीप के लोग ज्यादातर सूती और हल्के कपड़े पहनते हैं, क्योंकि यहां का मौसम गर्म और उमस भरा होता है

Image Source: PEXELS

यहां के पुरुष आमतौर पर लुंगी, हल्की कमीज या टी-शर्ट पहनते हैं

Image Source: PEXELS

लक्षद्वीप की महिलाएं लिबू पहनती हैं , जो एक लंबा गाउन होता है

Image Source: PEXELS

इसके आलावा यहां कि महिलाओं की पारंपरिक पोशाक काची होती है, जो एक बिना सिले कपड़े का टुकड़ा होता है

Image Source: PEXELS

वहीं लक्षद्वीप की पारंपरिक ड्रेस भारत के दक्षिणी राज्यों जैसे केरल और तमिलनाडु की ड्रेस से मिलती-जुलती है

Image Source: PEXELS