हेलीकॉप्टर क्रैश कई कारणों से हो सकता है

ज्यादातर हेलीकॉप्टर इंसान के गलतियों के कारण क्रैश होता है

जैसे की पायलट की गलती, तकनीकी कामगिरी या मेंटेनेंस की लापरवाही हो सकती है

हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं

जैसे कि इंजन की खराबी और विमान इलेक्ट्रॉनिक्स में गड़बड़ी हो सकती है

अधिक लोड के कारण भी हेलीकॉप्टर क्रैश हो सकता है

मौसम परिवर्तन, तूफान,तेज हवाएं और धुंधला मौसम भी हेलीकॉप्टर को प्रभावित कर सकते हैं

अधिक गति के कारण के भी दुर्घटना हो सकती है

हेलीकॉप्टर क्रैश होने का सबसे बड़ा कारण है कम ऊंचाई पर उनका उड़ना

हेलिकॉप्टर विमानों की तुलना में कम ऊंचाई पर उड़ता है इसलिए हादसे का शिकार होता हैं