झुंड की मुखिया रानी मधुमक्खियां होती हैं

रानी मधुमक्खी के डंक में कांटे नहीं होते

रानी मधुमक्खी छत्ते में एकमात्र मधुमक्खी होती है

जिसका मुख्य काम अंडे देना होता है

यह प्रतिदिन लगभग 1000 से 2000 अंडे देती है

ये सुनहरे रंग की और लंबी होती है

रानी मधुमक्खी अपने जीवन में केवल एक बार छत्ते से बाहर निकलती है

ये आकार में सभी मधुमक्खियों से बड़ी होती है

इसका आकार लगभग 20 मिमी होता है