देश के कई हिस्से में लोग मच्छर के प्रकोप से परेसान है

लेकिन एक जगह ऐसा भी है जहां आप को एक मच्छर देखने को नहीं मिलेंगे

हिवरे बाजार गांव महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है

गांव में मच्छर को खोजने वालों के लिए इंनाम दिया जाता है

हिवरे बाजार गांव इतना साफ है कि यहां एक भी मच्छर नहीं पनपता है

यहां जो भी मच्छर को ढूंढता है उसे 400 रुपये का इंनाम देते है

हालांकि इस गांव में हरियाली और पानी की कोई दिक्कत नहीं होती है

एक समय पर यह गांव सुखे और गरीबी के चपेट में था

लेकिन इस समय इस गांव में 60 से ज्यादा लोग करोड़ पति है

इस गांव की किस्मत यहां के लोगों ने खुद लिखी है