धरती पर एक दिन एक रात होती है

लेकिन चांद पर ऐसा नहीं है

चांद का एक दिन धरती के बराबर नहीं होता

चांद का 1 दिन धरती के 28 दिन के बराबर होता है

इसका मतलब चांद पर 14 दिनों तक दिन रहता है

वैसे ही चांद पर 14 दिनों तक रात रहती है

धरती की परिक्रमा के लिए चांद को 27.3 दिन का समय लगता है

इस कारण ही चांद का दिन धरती के 27.3 दिन के बराबर है

चंद्रमा बहुत धीमी गति से परिक्रमा करता है

धरती की परिक्रमा में लगने वाले समय के कारण ही इसे 28 दिन का एक दिन कहते है