चाय पीना बहुत लोगों को पसंद होता है

क्या आप जानते हैं चाय कितने प्रकार की होती है

दुनियाभर में 1500 तरह की चाय होती हैं

हालांकि, चाय की कुल 6 ही कैटिगरी हैं

इनमें ब्लैक टी, ग्रीन टी, ऊलोंग टी, व्हाइट चाय, पु-एर्ह टी और यलो टी शामिल हैं

ये सभी चाय अलग अलग तरह के पेड़ों से आती हैं

व्हाइट टी चीनी कैमेलिया साइनेंसिस पौधे की कलियों और पत्तियों से आती है

ऊलोंग टी का सेवन दिल के लिए बहुत फायदेमंद होता है

भारत के अलावा बाकी देशों में भी ग्रीन टी काफी लोग पीते हैं

ब्लैक टी का सेवन भी बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होता है.