कई बार ट्रेन के हादसे देखने मिलते हैं जिसमें ट्रेन और लोगों को काफी नुकसान होता है

कई बार देखा जाता है ट्रेन अपनी पटरी से उतर जाती है

साथ ही कई बार ट्रेन के डिब्बे भी पलट जाते हैं

ट्रेन के पटरी से उतरने के कई कारण होते हैं

इनमें सबसे प्रमुख कारण ट्रैक इश्यू है

इसके अलावा ट्रेन के इंजन में किसी पार्ट्स में दिक्कत होने से भी ऐसा हो सकता है

कई बार ब्रेक सिस्टम या पहिए घूमने वाले सिस्टम में दिक्कत होने से ट्रेन पलट सकती है

इसके अलावा लोकोमोटिव बियरिंग, कार बियरिंग आदि से भी एक्सीडेंट हो जाते हैं

कई बार ट्रैक कमजोर या पटरी टूटी या जॉइंट में दिक्कत होने से भी ऐसा होता है

कई बार मौसम के कारण ट्रैक वेल्ड में दिक्कत भी इसका कारण बन जाता है.