भारत में कुछ सौ रुपये से लेकर हजार रुपये तक के बीयर मिल जाती है

क्या आपने कभी करोडों में मिलने वाली बीयर के बारे में सुना है?

आइए दुनिया की पांच सबसे महंगी बीयर के बारे में जानते हैं

दुनिया की सबसे महंगी बीयर का नाम ऑलसोप्स आर्टिक एले है

जिसकी कीमत 5 लाख डॉलर यानी 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है

दूसरे नंबर पर अंटार्कटिक नेल एले है

जिसकी एक बोतल की कीमत 1 लाख 36 हजार रुपये से ज्यादा है

ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री बीयर की कीमत 57 हजार रुपये से ज्यादा है

जैकबसेन विंटेज बीयर की कीमत लगभग 29,975 रुपये है

वहीं पांचवे नंबर पर करीब 20 हजार रुपये की मिलने वाली शोर्शबॉक 57 बीयर आती है