देश की टॉप 10 भूतिया जगह कौन-कौन सी है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

अगर भारत में सबसे ज्यादा डरावनी जगह की बात करें तो इस लिस्ट में अलवर का भानगढ़ किला नम्बर एक पर आता है

Image Source: freepik

दूसरे नम्बर पर पुणे में स्थित शनिवारवाड़ा का नम्बर आता है

Image Source: freepik

तीसरे नम्बर पर जेईई और नीट की फैक्ट्री कोटा के ब्रिज राज भवन का नम्बर है

Image Source: freepik

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जमाली- कमली मस्जिद का नाम चौथे स्थान पर है

Image Source: freepik

सूरत में स्थित डुमास ब्लैक सैंड बीच में अगर कोई अकेले चला जाए तो उसके कानों में डरावनी आवाज आने लगती हैं

Image Source: freepik

मुम्बई में स्थित मुकेश मिल्स का नाम भी भारत के सबसे डरावने जगह में शामिल है

Image Source: freepik

शिमला-कालका ट्रेन रूट टनल नंबर 33 के बारे में कहा जाता है कि यहां आत्मा लोगों से बात करती है

Image Source: freepik

हैदराबाद में स्थित गोलकुंड किले को भी भारत के सबसे भूतिया जगह माना जाता है

Image Source: freepik

पुणे के चंदन नगर में एक लड़की ने आत्महत्या कर लिया था जिसके बाद अब लोगों को यहां खून से लथपथ एक लड़की घूमती दिखाई देती है

Image Source: freepik