रॉकेट से दिल्ली से अमेरिका कितनी देर में पहुंच जाएंगे?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/Sahil4Spacex

दिल्ली से अमेरिका जाने के लिए लोग ज्यादातर फ्लाइट का सहारा लेते हैं

Image Source: freepik

फ्लाइट से दिल्ली से अमेरिका जाने में लगभग 13 से 17 घंटे का समय लगता है

Image Source: freepik

तो वहीं हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने सबसे तेज एयर ट्रैवल का दावा किया है

Image Source: PTI

ऐसे में चलिए जानते हैं कि रॉकेट से दिल्ली से अमेरिका जाने में कितना समय लगता है

Image Source: x/@jfm0555

एलन मस्क के रॉकेट से आप करीब 28 से 30 मिनट में दिल्ली से अमेरिका पहुंच सकते हैं

Image Source: PTI

तो वहीं स्टारशिप को स्पेस एक्स का ही एक हिस्सा कहा जाता है

Image Source: x/@prawasitv

इस स्पेस एक्स रॉकेट को दोबारा यूज किया जा सकता है

Image Source: x/@DimaZeniuk

यह स्पेस एक्स एक अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी है

Image Source: PTI

स्पेस एक्स की शुरूआत 14 मार्च साल 2002 में हुई थी

Image Source: x/@FutureJurvetson