कितना है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन का टिकट? भारत में ट्रेन अमीर और गरीब दोनों के लिए एक आरामदायक साधन है आप लम्बी दूरी के लिए ट्रेन से कम पैसे में जा सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन का टिकट कितना है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन का टिकट 88 लाख रुपये है यह लग्जरी ट्रेन वेनिस, पेरिस, बुडापेस्ट और एम्स्टर्डम जैसे यूरोपिए शहरों में जर्नी करती है इस लग्जरी ट्रेन का नाम वेनिस सिम्पलोन-ओरिएंट एक्सप्रेस है यह ट्रेन अपने लग्जरी सर्विस के लिए पूरी दुनिया में फेमस है इसमें आपको शानदार बेडरूम, बाथरूम, फ्रीस्टैंडिंग बाथटब जैसी सुविधा मिलती है खास बात यह है कि जो लोग इससे सफर करते हैं उनको बढ़िया फूड के साथ वाइन परोसी जाती है