कहां से होकर गुजरता है पाताल लोक का रास्ता? पाताल लोक को लेकर हमें तमाम कहानियां सुनने को मिलती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि सच में पाताल लोक नाम की कोई जगह है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पाताल लोक किस रास्ते से जाया जाता है स्वर्ग और नर्क की तरह ही पाताल लोक के लिए भी तमाम किस्से हैं इन्हीं में से एक है कि मध्य प्रदेश से आप पाताल लोक जा सकते हैं कई जगह इस बात का जिक्र है कि मध्य प्रदेश में पातालकोट नाम की एक जगह है इस जगह को पाताल लोक कहा जाता है,यह छिंदवाड़ा से करीब 78 किलोमीटर दूर है यह जगह धरती से 3000 किलोमीटर नीचे बसा है, इसमें कुल 12 गांव हैं बताया जाता है कि यहां 3 गांव ऐसे हैं जहां कभी सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती है