दुनिया में बहुत-सी नदियां बहती हैं

कुछ का पानी साफ तो कुछ का बहुत गंदा होता है

लेकिन रूस की ये नदी अजीब है, क्योंकि इस नदी में पत्थर बहते हैं

इस नदी का नाम स्टोन रिवर या स्टोन रन है

यह नदी दुनियाभर में इन्हीं नामों से लोकप्रिय है

इस नदी में पत्थर बहने की वजह से इसका नाम स्टोर रिवर रखा गया है

इस नदी के आसपास देवदार के पेड़ों के घने जंगल हैं

नदी की लंबाई लगभग छह किलोमीटर है

कुछ जगहों पर इसकी चौड़ाई 20 मीटर तो कुछ जगह 200 मीटर है

इसमें 10 टन तक के वजन वाले पत्थर भी बहते हैं